उत्तरकाशी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले में मस्जिद को लेकर उपजे विवाद के बाद शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल रहा। व्यवस्थाएं अब पटरी पर लौट आईं हैं। चारधाम यात्रा समेत जिले के सभी स्कूल-कॉलेज एवं बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले हैं।
बता दें कि जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा-163 के तहत धरना, प्रदर्शन, रैली, आंदोलन इत्यादि पर निषेधाज्ञा लागू की है। नगर में संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती है और सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को एहतियात बरतने व शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर मुस्तैदी से जुटे रहने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्थिति की निरंतर समीक्षा की जा रही है। बीएनएसएस की धारा-163 के तहत लागू निषेधाज्ञा को हटाने के संबंध में उपयुक्त समय पर निर्णय लिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल