Haryana

गुरुग्राम: महिलाओं की कारीगरी का कुंभ है सरस मेला

फोटो नंबर-05: गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित सरस मेले में क्रिस्टल के आइटम दिखाते दंपत्ति।

-सरस आजीविका मेला-2024 में ये सौगात लेकर आया है पलवल का न्यू किरन गु्रप

-लेजरवैली मैदान सेक्टर-29 में लगा है सरस आजीविका मेला-2024

गुरुग्राम, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । यहां सेक्टर-29 में सरस आजीविका मेला-2024 में अलग-अलग राज्यों से अपनी स्टॉल लेकर पहुंचे सेल्फ हेल्प गु्रप व लखपति दीदियों ने अपने उत्पादों के माध्यम से लोगों तक पहुंच बनाई है। त्योहारी सीजन में मेले की शुरुआत के साथ ही लोगों की पहले दिन काफी भीड़ लग रही है। इस बार सरस मेले की विशेषता यह है कि यहां राज्यों के अनुसार ही पैवेलियन बनाए गए हैं, ताकि ग्राहकों को एक ही पैवेलियन में उस राज्य से संबंधित उत्पाद मिल जाएं।

हर तकनीक में आगे बढ़ रहा हरियाणा की हम बात करें तो यहां के लोग किसी भी क्षेत्र में कमी नहीं है। ऐसे ही प्रतिभा के धनी एक दंपत्ति क्रिस्टल के प्रोडक्ट लेकर सरस मेले में पहुंचे हैं। पलवल के औरंगाबाद गांव निवासी केसर पत्नी राजेंद्र ने अपने न्यू किरन ग्रुप की स्टॉल लगाई है। वर्ष 2017 से उनका यह गु्रप काम कर रहा है। 10 महिलाएं उनके गु्रप में हैं। न्यू किरन ग्रुप को क्रिस्टल के तरह-तरह के प्रोडक्ट बनाने में महारत हासिल है। क्रिस्टल के प्रोडक्ट को यहां प्रदर्शित करके लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। कहने को भले ही ये प्रोडक्ट हों, लेकिन मुंह बोलती कलाकृतियां हैं। क्रिस्टल के कृष्णा, राधा-कृष्णा, गणेश जी, शिवलिंग हैं, जो आपके मंदिर में एक खास लुक देंगे। मंदिर की चमक इन कलाकृतियों से कुछ अलग ही नजर आएगी। क्रिस्टल का ही पेन भी इस स्टॉल पर मिल रहा है, जो आपके दफ्तर के पेन स्टैंड में सबसे अलग नजर आएगा। ईयर रिंग भी अलग-अलग डिजायन में तैयार किए गए हैं। महिलाओं को क्रिस्टल के ईयर रिंग भी खूब भा रहे हैं।

इसी तरह से अन्य कलाकृतियों में मोर, बतख, मछली, घोड़े समेत अनेक प्रोडक्ट शामिल हैं, जो कि आपके घर की शोभा बढ़ाकर चार चांद लगा देंगे। दीवाली का त्योहार है। सभी अपने घरों में दीवाली की तैयारियों में रंगाई-पुताई में जुटे हैं। इसी त्योहार पर सरस मेले में पहुंचे ये प्रोडक्ट आपके घर की सजावट को और बेहतर बनाएंगे। मंदिर में स्थापना के लिए क्रिस्टल के भगवान में और सजावट के लिए बनाए गए प्रोडक्ट में कला का नायाब नमूना नजर आता है। ऊपर से आकर्षक रंगों से इन्हें और बेहतर लुक दी गई है। नीला, गुलाबी, हरा, ऑरेंज, सहित कई रंगों से इन कलाकृतियों को जीवंत रूप दिया गया है। किसी प्रोडक्ट में मिक्स कलर तो किसी में ओरिजलन क्रिस्टल छोडक़र ऊपर-नीचे कलर दिया गया है। न्यू किरन की स्टॉल पर 80 से अधिक प्रोडक्ट हैं।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top