Chhattisgarh

बलौदाबाजार : आधार कार्ड अपडेशन शिविर में तेरह सौ से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन

बलौदाबाजार में आधार कार्ड अपडेशन शिविर में हितग्राहियों का पंजीयन किया गया

बलौदाबाजार, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर आधार अपडेशन के लिए छूटे हुए हितग्राहियों के लिए विशेष शिविर क़ा आयोजन 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक किया गया, जिसमें 1390 हितग्राहियो ने पंजीयन कराया।

आधार अपडेशन के लिए छूटे हुए हितग्राहियों के लिए यह शिविर जारी रहेगा। शासन की विभिन्न योजनाओं क़ा लाभ लेने के लिए आधार अपडेशन जरुरी है।हितग्राही शिविर में अपना आधार अपडेशन कराकर शासन की योजनाओं क़ा लाभ ले सकते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आधार अपडेशन शिविर जिले के 5 विकासखंड के 41 ग्राम पंचायतों तथा 4 नगरीय निकायों में आयोजित किया गया। शिविर आयोजन की जानकारी आमजनों तक पहुंचाने के लिए वार्डो में मुनादी भी कराया गया था।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top