HimachalPradesh

अधूरे विकास कार्यों को जल्द पूरा करें अधिकारी : आशीष बुटेल 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीपीएस आशीष बुटेल।

धर्मशाला, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला में पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र की 36 पंचायतों में विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर शनिवार को खण्ड विकास अधिकारी पालमपुर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने की।

बैठक में सीपीएस ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से पंचायत समिति सदस्यों द्वारा प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिये, ताकि लोगों को इन विकास कार्यों का समय पर लाभ मिल सके। इसके अलावा सभी लंबित विकास कार्यों को भी शीघ्र पूरा करने को कहा और इन विकास कार्यों के लिए रखी धनराशि को समय सीमा के भीतर खर्च किया जा सके। उन्होंने जनहित व विकास से जुड़े कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था लोकतंत्र का महत्वपूर्ण अंग है और सरकार पंचायतों को विकास के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध करवा कर सशक्त बनाया है। उन्होंने कहा कि पालमपुर विकास खंड के अंतर्गत वित्त वर्ष 2024-25 में मनरेगा मद् के अंतर्गत 608.98 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। जिसमें 145190 कार्य दिवस अर्जित किए गए हैं। इसमें 74 परिवारों ने 100 दिन से ज्यादा रोजगार कार्य पूर्ण किया है।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष प्राकृतिक आपदा के दौरान पालमपुर विकास खण्ड में 33 लाभार्थियों को आवास आबंटित किए गए। इस वर्ष प्रधानमंत्री आवास योजना में विकास खण्ड पालमपुर में 594 घर आवंटित कर दिये गये हैं। 15वें वित्त आयोग में लगभग 9 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top