Haryana

जींद: विधानसभा डिप्टी स्पीकर ने ली अधिकारियों की बैठक

अधिकारियों की बैठक लगते विधानसभा डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा

जींद, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा के नवनिर्वाचित डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण लाल मिड्ढा शनिवार को बतौर डिप्टी स्पीकर पहली बार अपने गृह क्षेत्र जींद पहुंचे। लोक निर्माण विश्राम गृह में डिप्टी स्पीकर ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली और जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा, एडीसी विवेक आर्य, डीएमसी गुलज़ार मलिक समेत दूसरे विभागों के अधिकारी रहे। जो अधिकारी व कर्मचारी बैठक में नहीं पहुंचे, उन्हें शो काज नोटिस जारी किया जाएगा। बैठक के बाद बाहर निकलते समय आईपीएस पर लगे यौन शोषण को लेकर वायरल पत्र में विधायक का जिक्र होने के सवाल पर डा. कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि उन्हें इस तरह का कोई मामला याद नहीं है। दिन में कई लोग उनसे अपने कामों को लेकर मिलते हैं।

डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा ने जिले में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और आमजन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए रणनीतियां तय की गई। उन्होंने सरकारी योजनाओं के समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए प्रशासनिक कार्यों में नवाचार और नागरिक सेवा सुधार को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेवात में हमेशा ही पानी की कमी रही है, परन्तु वहां विपक्ष की हवा होते हुए भी हमने पानी और बिजली की समस्या को दूर किया है। जींद में भी आज विकास कार्य चरम पर हैं और आमजन को सभी सुख सुविधाएं देने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की यह बैठक प्रशासनिक विभागों के बीच मजबूत समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए रखी गई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top