नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं को सरकार ने झटका दिया है। प्रदेश सरकार ने दो साल से खाली पड़े पदों को खत्म कर दिया है। सरकार के इस फैसले पर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसते हुए कहा है कि चुनाव के दौरान युवाओं को सरकारी नौकरी देने के वादे पर कांग्रेस ने प्रदेश में अपनी सरकार बनाई लेकिन सरकार बनने के बाद युवाओं से सरकारी नौकरी छीनी जा रही है। यही वादाखिलाफी कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा है।
शनिवार को पार्टी मुख्यालय में भाजपा के महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जहां-जहां भी सत्ता में आई है वहां-वहां किसान, युवा, व्यापारी, महिला और मजदूर सभी परेशान हुए हैं। राहुल गांधी ने कहा तो खटाखट था लेकिन आज किसान कर्जमाफी का इंतजार कर रहे हैं, युवा नौकरियों के लिए इंतजार कर रहे हैं, बुजुर्ग पेंशन का इंतजार कर रहे हैं। कांग्रेस की सरकार वादाखिलाफी की सरकार बन गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने जो काम किए और नौकरियां शुरू की, कांग्रेस उसे भी खत्म करने में जुटी हुई है। विकास के काम भी ठप पड़े हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के वित्त विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश में बीते दो साल से खाली चल रहे सभी सरकारी पदों को खत्म किया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी