CRIME

कानपुर : रिवाल्वर सहित हुई लाखों की चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

रिवाल्वर सहित हुई लाखों की चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

कानपुर,26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जाजमऊ थाने की पुलिस टीम ने गत दिनों रिवाल्वर समेत हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से लगभग डेढ़ लाख के जेवरात और लाइसेंसी रिवाल्वर तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किया। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने दी।

गिरफ्तार आरोपितों में कानपुर के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के बेनाझाबर निवासी शाहरुख पुत्र मोहम्मद वसीम और ग्वालटोली थाना क्षेत्र के मकबरा मोहल्ला निवासी मो. आरिफ उर्फ बउवा उर्फ लंगड़ा पुत्र मो.असलम है जो वर्तमान में नौबस्ता थाना क्षेत्र के मेराज बाबा मछरिया के आलिम के घर में किराए पर रह रहा था।

उल्लेखनीय है कि 17 अक्टूबर को विक्रम सिंह घर से नया वाहन क्रय करने के लिए लखनऊ गये हुए थे तथा 18 अक्टूबर को वापस लौटने पर पाया कि घर के मुख्य गेट व अंदर के गेट का ताला टूटा हुआ था, जिसमें वादी मुकदमा की लाइसेंसी रिवाल्वर, कारतूस व सोने, चांदी के जेवर, नगदी चोरी हुआ था। वारदात की जानकारी होते ही वादी की तहरीर पर 19 अक्टूबर को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई। मुखबिर की सूचना पर शनिवार को दोनों को गिरफ्तार कर किया और उनकी निशानदेही पर चोरी गयी लाइसेंसी रिवाल्वर व सफेद धातु के जेवर कीमत लगभग 1,50,000 रुपये व 930 रुपये की नकदी बरामद की गयी। गिरफ्तार उक्त दोनों आरोपितो के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top