RAJASTHAN

महापौर ने की दीपोत्सव पर्व पर व्यवस्थाओं को लेकर व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक

निगम

-स्वच्छता की थीम ‘‘स्वच्छ दिवाली-शुभ दिवाली’’ पर सजाए जाएं बाजार, उत्कृष्ट रोशनी के साथ-साथ स्वच्छ बाजार का भी दिया जाएगा पुरस्कार

जयपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने शनिवार को दीपोत्सव पर की जाने वाले आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में नगर निगम मुख्यालय पर 25 से भी अधिक विभिन्न व्यापार मण्डलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में समितियों के चैयरमेन लक्ष्मण नूनीवाल, पारस जैन, रमेश सैनी, प्रवीण कुमार यादव, हरीश शर्मा सहित उपायुक्त सतर्कता, उपायुक्त स्वास्थ्य, अधिशाषी अभियन्ता तथा संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

महापौर ने बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों से एक-एक कर संवाद किया समस्याएं सुनी और सुझाव भी मांगे। महापौर ने सभी पदाधिकारियों को इस अवसर पर कहा कि इस वर्ष स्वच्छता की थीम पर बाजारों को सजाए, नगर निगम द्वारा इस वर्ष उत्कृष्ट रोशनी के साथ-साथ स्वच्छ बाजार का भी अवार्ड दिया जाएगा। यह अवार्ड उस व्यापार मंडल को दिया जाए जो स्वच्छता के पैरामीटर्स को पूरा करेगा।

स्वच्छ बाजार अवार्ड के पैरामीटर्स के तहत नीले व हरे रंग के बड़े डस्टबिन रखे जाए, आरआरआर की थीम पर कार्य किए जाएं, व्यापार मंडल स्वयं भी सेन्टर शुरू कर सकते है जिसमें जरूरतमंदों के लिए उपयोगी सामाग्री एक स्थान पर मिल सकेगी, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाए, येलो स्पॉट व रेड स्पॉट को पूर्ण रूप से हटाया जाए और दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जाए।

महापौर ने सभी पदाधिकारियों से अपील की कि दिपावली पर गौसंवर्धन के लिए गौमय दीपक जलाए, वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दे जिससे लोकल वेन्डर्स आत्मनिर्भर हो सकेंगे। वोकल फॉर लोकल के तहत नगर निगम मुख्यालय पर 28 से 30 अक्टूबर 2024 तक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं ऐसे वेन्डर्स जो आर्थिक रूप से सशक्त नहीं है उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिये स्टॉल्स उपलब्ध करवाई जाएगी।

महापौर ने इस अवसर पर पदाधिकारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि जयपुर हम सब का है इसलिए इसे स्वच्छ और सुन्दर बनाने की जिम्मेदारी हम सब की है। महापौर ने व्यापारियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने, व्यापार की राह सुगम करने के लिये मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा दीपावली पर्व पर पटाखों द्वारा आगजनी को रोकने के लिए ध्यान में रखे जाने वाले आवश्यक बिन्दुओं के बारे में भी चर्चा की गई।

बैठक में महेश नगर व्यापार मंडल, झोटवाड़ा व्यापार मंडल, गोपालपुरा बाइपास व्यापार मंडल, मोतीसंस ज्वैलर्स, जयपुर व्यापार मंडल, गोपालपुरा व्यापार मंडल, प्रताप नगर व्यापार समिति, लालकाठी व्यापार मण्डल समिति, श्योपुर रोड व्यापार समिति, सिंधी कैंप व्यापार मंडल समिति सहित 25 से भी अधिक विभिन्न व्यापार मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top