CRIME

फिनो बैक से लोन दिलाने के नाम पर महिलाओ से नौ लाख रूपये की ठगी

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी चंपारण,26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) जिले के पचपकड़ी ओपी थाना क्षेत्र में फिनो बैंक का फर्जी ब्रांच खोलकर महिलाओ को लोन दिलाने के नाम पर करीब नौ लाख रूपये ठगी कर फरार होने का मामला सामने आया है।

इसको लेकर करीब चार प्रखंडो की 89 महिलाओं ने साइबर थाना में आवेदन दिया है।वही इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।पीड़ित महिलाओ ने बताया कि बीते अगस्त माह में फिनो बैक का कर्मी बताते हुए संदीप नामक युवक सस्ती व सुलभ तरीके से एक सप्ताह के अंदर फोन से पांच लाख रुपए तक का लोन होने की बात कही। जिसके बाद उसने पहले 300 रुपए लेकर फिनो बैंक में खाता खुलवाया, फिर ख़ाता संचालन के लिए 10-10 हजार रुपए डलवाए। फिर हम सबके खाते का सारा पैसा निकाल लिया।

अक्टूबर माह में लोन हो जाने कही।जब संपर्क किया गया तो कहा कि गुरुवार को संपर्क करिए। लेकिन गुरूवार उसका मोबइल बंद हो गया,तो शनिवार को उसके ऑफिस पहुंचे तो वह अपना ऑफिस बंद कर फरार था।मकान मालिक के रोकने के बाद हम सब जबरन ऑफिस के अंदर गई तो देखा वहां कुछ भी नही था,दिये गये कागजात वही पड़े थे।उसके बाद हम लोग साइबर थाना पहुंच कर आवेदन दिया है। फर्जीवाड़े की शिकार महिलाओं ने बताया कि ठगो ने पताही प्रखंड के विभिन्न गांवो के 74 पकड़ीदयाल के दस व कोटवा प्रखंड के पांच महिलाओं से लगभग 9 लाख रुपए की ठगी की है। वही इस मामले साइबर थाना के डीएसपी वसीम अख्तर ने बताया कि महिलाओ के आवेदन पर कारवाई करते हुए आरोपी फ्रॉड संदीप कुमार जो आदापुर का रहने वाला है।उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top