मुरादाबाद, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के बिशनपुर में रहने वाले नूर मोहम्मद ने शनिवार को थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो माह पूर्व उसके स्टेट बैंक आफ इंडिया पीबी ब्रांच के खाते से अज्ञात साइबर ठग ने झांसा देकर 93 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज साइबर सेल को ट्रांस्फर कर दिया।
पीड़ित नूर मोहम्मद ने बताया कि बीते 20 अगस्त को उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने पीड़ित से एक एप डाउनलोड करा लिया। इसके बाद उसके खाते से 93 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए। थाना सिविल लाइंस एसएचओ मनीष सक्सेना ने बताया कि मामले में आज तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल