RAJASTHAN

पति के जन्मदिन पर बाड़मेर में पति-पत्नी ने की देहदान करने की घोषणा

पति के जन्मदिन पर बाड़मेर में पति-पत्नी ने की देहदान करने की घोषणा

बाड़मेर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बाड़मेर में पति-पत्नी ने शनिवार को जिला हॉस्पिटल पहुंचकर देहदान करने की घोषणा की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवेदन पत्र दिया है।

पीएमओ बीएल मंसूरिया का कहना है कि अब तक जिले में 81 लोगों ने देहदान करने की घोषणा की है। वहीं दाे बॉडी हमें मिल चुकी है। देहदान करने से बाड़मेर मेडिकल में एमबीबीएस करने वाले डॉक्टरों को मदद मिलती है। समय-समय पर देहदान करने के लिए लोगों को प्रेरित भी करते है।

दरअसल, बाड़मेर के शहर के रॉयकॉलोनी सरदारपुरा निवासी पुरूषोतम गिरी (62) पुत्र निहाल गिरी और उसकी पत्नी भगवती देवी (56) ने जन्मदिन पर देहदान करने की घोषणा का प्लान किया। शनिवार को सुबह अपने परिवार के साथ हॉस्पिटल पहुंचे। वहां पर हॉस्पिटल पीएमओ बीएल मंसूरिया और डॉक्टरों की उपस्थिति में दोनों पति-पत्नी ने एक साथ देहदान का घोषणा-पत्र भरा। इसके बाद पीएम को सुपुर्द कर दिया।

पीएमओ बीएल मंसूरिया ने बताया कि आज पति-पत्नी ने देहदान करने की घोषणा की। अब तक कुल 81 लोगों ने देहदान करने की घोषणा की। इसमें से 2 बॉडी हमारे को मिल चुकी है। देहदान महत्वपूर्ण है हमारे स्टूडेंट को पढ़ाने के लिए। हमारी पढ़ाई जो शुरू होती है मानव संरचना से शुरू होती है। पढ़ने के लिए मानव बॉडी की ही आवश्यकता होती है।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर

Most Popular

To Top