भागलपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के सिटी एसपी डॉ के रामदास ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान
बताया कि टॉप 10 अपराधी की सूची में शामिल अभियुक्त मो० हाशिम और 02 शुटर को कट्टा
एवं कारतूस के साथ दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
सिटी एसपी ने
बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब, आर्म्स, मादक पदार्थ आदि
की बरामदगी के लिए सघन गश्ती एवं चोरी, छिनतई और जुआ के हॉट स्पॉट पर छापेमारी की जा रही है। त्योहार को
लेकर विशेष सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वाहन चेकिंग के
क्रम में औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र अंतर्गत एक चारपहिया वाहन के साथ 02
युवक को 01 देशी कट्टा एवं 01 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछ-ताछ में दोनों
युवकों ने बताया कि एक व्यक्ति की हत्या करने के लिए एडवांस लेने के लिए आये हैं।
इस मामले में तकनीकी जाँचोपरांत हत्या करवाने के लिए सुपारी देने वाले व्यक्ति को
भी गिरफ्तार किया गया। सुपारी देने वाले व्यक्ति ने बताया कि अपना साला (भागलपुर
में कार्यरत रेलकर्मी) की हत्या करवाने की योजना बनाये थे। इस संबंध में औद्योगिक
प्रक्षेत्र थाना अंतर्गत सुसंगत धाराओं में कांड पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार कैलाश
कुमार लूट मामले में एवं राकेश कुमार अपहरण मामले में मधेपुरा जिला से जेल जा चुका
है। उधर टॉप 10 की सूची में शामिल तथा औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र में हुए हत्या
कांड मामले में अभियुक्त मो० हाशिम फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी वरीय पुलिस
अधीक्षक के निर्देशन में, डॉ के० रामदास, पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी में, एवं
अजय कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया
गया। उक्त टीम द्वारा मो हाशिम को औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र से विधिवत्
गिरफ्तार किया गया। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध विभिन्न थाने में कुल 21 कांड दर्ज
है।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर