Haryana

सोनीपत में  महिला के साथ   24 लाख की ठगी

23 Snp-2     सोनीपत: सांकेतिक फोटो

-विदेश में पति के

पास जाने का सपना टूटा, आरोपी धमकी दे रहे

सोनीपत, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत में एक महिला के साथ विदेश भेजने के नाम पर लाखाें रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। गांव पांची जाटान निवासी रितु रानी ने बताया कि उसका पति सुनील पिछले ढाई वर्षों से विदेश में है, वह भी उनके

पास जाना चाहती थी। पति के सुझाव पर उसने दिल्ली के एक एजेंट अल्फाक अहमद और उनकी पत्नी

राबिया से संपर्क किया, जो एटी एंड ए ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर बताए गए।

रितु

ने देवर अनिल के साथ दिल्ली जाकर एजेंट से मुलाकात की और सभी जरूरी दस्तावेज सौंपे।

एजेंट ने विदेश भेजने के एवज में 24 लाख रुपए की मांग की, जो अनिल के खाते से ट्रांसफर

किए गए, और कुछ रकम नकद भी दी गई। आरोपियों ने उसे और उसके बेटे का वीजा लगवाने का

आश्वासन दिया, लेकिन वीजा नहीं लगवाया।

रितु

का कहना है कि 2023 में दस्तावेज और रुपए देने के बाद से लगातार इंतजार कर रही है,

लेकिन उन्हें विदेश नहीं भेजा गया। अब आरोपी धमकी दे रहे हैं और पैसे लौटाने से भी

इनकार कर दिया है। पीड़िता की शिकायत पर गन्नौर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है,

और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top