Haryana

फरीदाबाद की निजी कंपनी में मजदूर की मौत

कर्मचारी को एम्बुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंचे कर्मी।

वैल्डिंग करते समय फटा लोहे का ड्रम, अचानक हुई स्पार्किंग

फरीदाबाद, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के सेक्टर 57 में स्थित एक निजी एलिगेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में शनिवार को वैल्डिंग करते समय एक ड्रम फट गया। जिसके चलते वैल्डिंग करने वाले कर्मचारी की मौत हो गई। फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए फरीदाबाद की बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है।

मामले में मृतक के चचेरे भाई बलबीर ने बताया कि उनका चचेरा भाई मुकेश कंपनी में वैल्डिंग का काम कर रहा था, उसने अर्थिंग लेने के लिए एक खाली पड़े लोहे के ड्रम पर लोहे की रोड को जैसे ही टच किया, तभी स्पार्किंग के साथ ड्रम फट गया। जिसके चलते मुकेश बुरी तरह घायल हो गया। जिसे आनन फानन में कंपनी की तरफ से फरीदाबाद के सेक्टर 8 स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर जाया गया। वहां पहुंचने पर डॉक्टर ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया।

बलवीर ने बताया कि मुकेश के दो बेटे और एक बेटी हैं। मुकेश घर में कमाने वाला एकलौता ही था। मुकेश फिलहाल बल्लभगढ़ स्थित राजीव कॉलोनी में रह रहा था, जो कि मूलरूप जिला पलवल का रहने वाला था। बलवीर ने कहा कि मुकेश के अचानक से हादसे का शिकार होकर मौत हो जाना परिवार में आर्थिक संकट पैदा होना लाजमी है। इसके चलते वह चाहता है कि जिला प्रशासन और कंपनी संचालक मृतक मुकेश के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करें।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top