CRIME

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम की कार्रवाईः रेक्टम में छुपा कर ला रहा था नब्बे लाख रुपये का सोना

यात्री के बैग में बम होने की सूचना पर जयपुर एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

जयपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जयपुर एयरपोर्ट पर अबूधाबी से पहुंचे एक यात्री के रेक्टम से एक किलो वजन के सोने के तीन टुकड़े निकाले गए। जिनकी बाजार कीमत नब्बे लाख रुपये से ज्यादा होने की बताई जा रही है। डॉक्टर ने दो दिन में अलग-अलग ऑपरेशन कर रेक्टम से सोने को रिकवर किया। सोना रिकवरी के ऑपरेशन के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर पेश किया गया । जहां कोर्ट ने चौदह दिन के लिए जेल भेज दिया।

कस्टम अधिकारियों के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट कस्टम विभाग को सोने की तस्करी की जानकारी मिली थी। इस पर अबू धाबी से जयपुर पहुंची एतिहाद एयरवेज की उड़ान संख्या ईवाई 366 के पैसेंजर की जांच की जा रही थी। उन्हें एक संदिग्ध की भी तलाश थी। इस बीच पैसेंजर ब्यावर के सरगांव महेंद्र खान की एक्टिविटी को लेकर शक हुआ। पूछताछ में वो कई सवालों के जवाब नहीं दे पाया। इस टीम ने एक्स-रे स्कैनर में उसके शरीर में होने के कैप्सूल होने की जानकारी मिली। इसके बाद आरोपित युवक को जयपुरिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इसके बाद कोर्ट की परमिशन से उसका एक्स-रे कराया गया। इसमें सोने होने की जानकारी मिली। जहां डॉक्टर्स ने अलग-अलग ऑपरेशन से उसके रेक्टम से प्लास्टिक में लिपटे हुए तीन कैप्सूल बरामद किए। उसमें से चार टुकड़ों में 1121 ग्राम 99.5 प्रतिशत शुद्धता का सोना बरामद हुआ। इसकी वर्तमान बाजार रेट 90 लाख 12 हजार 840 रुपये है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top