Haryana

सोनीपत: मानव जीवन व पर्यावरण के लिए पौधे मुख्य साधन हैं:कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा

26 Snp-    बिनेट मंत्री अरविंद शर्मा सम्मानित करते हुए
कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा का स्वागत करते हुए  
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोाहन बडौली पौधारोपण करते हुए
सोनीपत: कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा संबोधित         करते हुए,

-हर व्यक्ति का दायित्व

अधिक से अधिक पौधारोपण करे:प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली

-सीआरपीएफ द्वारा गांव

हुल्लाहेड़ी में आयोजित पौधोरोपण कार्यक्रम में कैंबिनेट मंत्री व प्रदेशाध्यक्ष ने

पौधारोपण करते हुए

सोनीपत, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण

और मनुष्य जीवन में पेड़ों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे न केवल

पर्यावरण को हरा-भरा रखते हैं, बल्कि मानव जीवन के लिए आवश्यक ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराते

हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को इस मुहिम से जुड़कर अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।

शनिवार को जिला के गांव हुल्लाहेड़ी में सीआरपीएफ की 220 वीआईपी

सुरक्षा बटालियन द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा

और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को

प्रेरित किया कि हर गांव अपनी पंचायती भूमि पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान

दे।

मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन

की कमी के कारण पेड़ों की अत्यधिक कटाई भी है। पेड़ों की कटाई से पर्यावरण में ऑक्सीजन

का संतुलन बिगड़ गया है, जिससे स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने जनता

से आग्रह किया कि पौधे लगाकर उनकी देखभाल करना भी हमारा दायित्व है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि

पौधारोपण वर्तमान की जरूरत है, सभी को मिलकर इस दिशा में कदम उठाने चाहिए। उन्होंने

कहा कि प्राकृतिक संतुलन को पुनः स्थापित करना आवश्यक है ताकि आने वाली पीढ़ियों को

किसी प्रकार की समस्या न हो।

कार्यक्रम में सीआरपीएफ कमांडेंट निखिल रस्तोगी ने बताया कि

सीआरपीएफ देश की रक्षा के साथ पर्यावरण की रक्षा में भी सक्रिय है और लाखों पौधे लगाकर

उनकी देखभाल कर रही है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा ने कहा कि हम इस

धरती पर जन्म लेते है इप पौधों की संभाल करें। सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट ओमेन्द्र

सिंह पूनिया, नरेन्द्र सारन व राजेन्द्र पटेल, सहायक कमांडेंट विकास व विरेन्द्र, इस्पेक्टर

बजरंग व राकेश तथा गांव हुल्लाहेड़ी के सरपंच नरेन्द्र सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व

ग्रामीण मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top