Jammu & Kashmir

विधानसभा चुनावों में हार के बाद पीडीपी का बड़ा फैसला

जम्मू, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने बड़ा फैसला लिया है। महबूबा मुफ्ती ने तत्काल प्रभाव से पार्टी के पूरे ढांचे को भंग कर दिया है। इसके साथ उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद नए पदाधिकारी, विभिन्न विंग और निकायों का गठन किया जाएगा।

आपकों बता दें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में 90 सीटों में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 49 सीटें मिली थी और वहीं भाजपा 29 सीटों पर ही सिमट गई। जबकि पीडीपी को तीन और आम आदमी पार्टी को एक सीट पर जीत हासिल हुई। वहीं अन्य के खातों में सात सीटें गईं। इसी करारी हार के बाद ही महबूबा मुफ्ती ने यह बड़ा फैसला लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top