– समय पर पाया आग पर काबू , यात्री सुरक्षित निकले
छतरपुर/भोपाल, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो से उदयपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में शुक्रवार को हरपालपुर से कुछ दूरी पर एम-2 कोच के एसी पैनल से धुआं निकलने लगा। अफरा-तफरी के बीच तुरंत ही ट्रेन को उत्तर प्रदेश के मऊरानीपुर स्टेशन पर रोका गया, जहां कुछ यात्री ट्रेन से कूदकर निकले। कुछ ही देर में कोच खाली हो गया। ट्रेन के गार्ड और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया। इस दौरान करीब 40 मिनट तक ट्रेन मऊरानीपुर स्टेशन पर खड़ी रही। जांच-पड़ताल के बाद ट्रेन को झांसी के लिए रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार, इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर-19665) शुक्रवार को खजुराहो से उदयपुर के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन करीब 45 मिनट की देरी से दोपहर 12.32 बजे जैसे ही मऊरानीपुर स्टेशन पहुंची, एम-2 कोच के एसी पैनल से धुआं निकलने लगा। इससे घबराकर यात्री तुंरत सामान लेकर बाहर निकले। कोच के अंदर धुआं भर गया। कोच में रखे चादर, कंबल को बाहर निकाल लिया गया। फायर बिग्रेड की गाड़ी को भी बुला लिया गया। इससे पहले ही स्टाफ ने आग पर काबू पा लिया।
एम-2 कोच में लगभग 14 यात्री बैठे थे। इन यात्रियों को एम-1 कोच में शिफ्ट कर दिया गया। झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की दोबारा से जांच की गई। इसके बाद ट्रेन में पीछे एक कोच लगाया गया। इसमें एम-2 के यात्रियों को शिफ्ट किया गया। ट्रेन को उदयपुर के लिए रवाना कर दिया गया।
सतर्कता के चलते बड़ी घटना होने से बची
लोगों का कहना है कि सतर्कता के चलते बड़ी घटना होने से बच गई। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जिस कोच के एसी पैनल से धुआं उठा था, उसे पैक कर दिया गया। जिन कारणों की वजह से धुआं उठा, इसकी जांच की जा रही है। पूरे मामले की जांच के लिए डीआरएम ने एक कमेटी बनाई है, जो जांच करके रिपोर्ट प्रेषित करेगी।
(Udaipur Kiran) तोमर