छतरपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।लोकायुक्त सागर की टीम ने बमनौरा कलॉ थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार दाेपहर एक महिला सरपंच और उसके पति को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। महिला सरपंच ने ये रिश्वत बिल पास करने के लिए मांगी थी। जिस पर आवेदक ने इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त में की थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ी गई महिला बड़ामलहरा क्षेत्र के रामटोरिया गांव की सरपंच बबली आदिवासी है। बबली ने गांव के ही महेंद्र प्रताप लोधी के दादा के नाम पर कपिलधारा का कुआं स्वीकृत किया था। जिसमें कुआं खोदा जा चुका है। 2 लाख 87 हजार का बिल पास होना था। बबली ने महेंद्र से 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।महेंद्र ने इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त में की थी। शनिवार को सागर लोकायुक्त की टीम ने सरपंच बबली और उसके पति सुनील आदिवासी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त निरीक्षक रोशनी जैन ने बताया कि 7 सदस्यीय टीम ने मौके पर पहुंच कर महिला सरपंच और उसके पति को रिश्वत लेते पकड़ा। जिनकी गिरफ्तारी हो गई है। बमनौरा कलॉ थाना प्रभारी मनोज गोयल ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर