Madhya Pradesh

कांग्रेस ने बुधनी उपचुनाव के निर्वाचन अधिकारी को स्थानांतरित करने और भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत

भोपाल, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने शुक्रवार काे चुनाव आयोग को शिकायत प्रेषित कर बुधनी विधानसभा उपचुनाव के निर्वाचन अधिकारी को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने और भाजपा के प्रत्याषी रमाकांत भार्गव के विरूद्व आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

जेपी धनोपिया ने चुनाव आयोग को शिकायत में बताया है कि बुधनी में चुनाव आचार संहित प्रभावशील है और ऐसे में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रमाकांत भार्गव द्वारा अपना नामांकन फार्म निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, नियमानुसार प्रत्याशी के अतिरिक्त चार व्यक्ति ही निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत करने के समय उपस्थित रह सकते है, लेकिन भाजपा प्रत्याशी के साथ 6-7 नेतागण जिनमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी.शर्मा, राज्यमंत्री कृष्णा गौर, भाजपा नेता महेन्द्र सिंह के अतिरिक्त अन्य लोग भी नामांकन फार्म प्रस्तुत करते समय कक्ष में उपस्थित थे, जो सरासर आचार संहिता का खुला उल्लंघन है, उक्त संबंध में वीडियो भी वायरल हुआ है।

जेपी धनोपिया ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी द्वारा भाजपा प्रत्याशी का नामांकन फार्म स्वीकार करते समय प्रत्याशी सहित पांच से अधिक लोग उपस्थित होने की दशा में निर्वाचन अधिकारी को आपत्ति लेना चाहिए, लेकिन शासन के दबाव में निर्वाचन अधिकारी द्वारा कोई आपत्ति नहीं ली गई तथा नियमानुसार अपने कर्तव्यों का निर्वाह नहीं किया गया इससे साफ है कि निर्वाचन अधिकारी भाजपा नेताओं के दबाव में कार्य कर रहे है, इसलिए उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जाना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top