Uttrakhand

उपनल कर्मियों के मामले का परीक्षण कर रही सरकार, कर्मियों के हित में होगा निर्णय : मनवीर चौहान

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान।

– बोले, भाजपा युवाओं की हितैषी और कांग्रेस स्टंट में माहिर

देहरादून, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि उपनल कर्मियों के मामले में सरकार परीक्षण करा रही है और नियमितीकरण में कोई तकनीकी पेंच न पहुंचे, इसके लिए सरकार सतर्क है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि नियमितीकरण में आरक्षण भी अहम विषय है। राज्य में 20 हजार से अधिक उपनलकर्मी बिना आरक्षण या अन्य मानकों के आधार पर कार्य कर रहे हैं। नियमितीकरण के अन्य मानकों में आरक्षण भी एक अहम विषय है और इसका निदान जरूरी है। नियमितीकरण के लिए सभी मानकों को पूरा किया जाना जरूरी है।

उन्होंने कांग्रेस की प्रतिक्रिया को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि भाजपा युवाओं की हितैषी है और कांग्रेस स्टंट में माहिर। तत्कालीन मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए दिन-रात एक करने का बहाना और झूठी हमदर्दी तो जताई, लेकिन उनके मामले को आगे नहीं बढ़ाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में ही उनके वेतन की वृद्धि और सुविधाएं मुहैया कराई गई। उनके नियमितीकरण का रास्ता भी भाजपा ही निकालेगी।

चौहान ने कहा कि भाजपा युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है और धामी सरकार 17 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति दे चुकी है। 10 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि राज्य में रोजगार को लेकर धामी सरकार पूर्व के सभी रिकार्ड तोड़ चुकी है। नियुक्तियों में पारदर्शिता के लिए धामी सरकार कड़ा नकल कानून लेकर आई है और उसके नतीजे भी आने लगे हैं।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top