नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विकास कार्यो में जनता की सहभागिता को लेकर दिल्ली सरकार ने राजेंद्र नगर विधान सभा में आज विकास सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इसके माध्यम से लोगों को विकास कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त होती है साथ ही साथ उन्होंने कहा कि विकास प्रक्रिया में जनसहभागिता जरूरी है , इससे विकास कार्यों को गति मिलती है। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि लगभग 4 करोड़ रूपये से राजेंद्र नगर विधान सभा के गांवों में विकास कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर राजेंद्र नगर विधान सभा के विधायक श्री दुर्गेश पाठक और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री गोपाल राय की अगुवाई में आज विकास कार्यो को गति देने के लिए सरकार ने राजेंद्र नगर विधान सभा में विकास सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर गोपाल राय ने कहा कि सरकार दिल्ली के लोगों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के गांवो में विकास सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड का गठन किया था। जिसके तहत दिल्ली के सभी गांवो में बेहतर सुख सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत सड़कों, नालियों, जल निकाय, सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान आदि से जुड़े विकास कार्य किए जा रहे हैं।
गोपाल राय ने कहा कि ग्राम विकास बोर्ड द्वारा दिल्ली के गांवों में संपर्क सड़कों और ग्रामीण सड़कों का निर्माण ,तालाबों/जलाशयों का विकास ,गावो में सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान, व्यायामशाला का विकास, जल निकासी संरचनाओं का निर्माण ,चौपालों, बारात घर, सामुदायिक केंद्र आदि का निर्माण और मरम्मत का कार्य जैसे अन्य आवश्यकता आधारित कार्य किये जा रहे हैं। विकास मंत्री ने बताया कि सरकार शहरी क्षेत्रों में रहने वाले दिल्ली के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले ग्राम विकास बोर्ड की मीटिंग में राजधानी के गांवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने 100 योजनाओं को मंजूरी दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी