Uttar Pradesh

मेरठ का शातिर लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 168 चांदी के छत्र बरामद 

आरोपी मनीष शर्मा

गाजियाबाद, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नंद ग्राम पुलिस ने बैग लूटने वाले मेरठ किठौड निवासी मनीष शर्मा नामक लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गोली से लुटेरा घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से 168 चांदी के छत्र छोटे बड़े, एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं।

पहाड़गंज नई दिल्ली के कारोबारी मनोज खण्डेवाल ने 7 अक्टूबर को मोटर साइकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि यह लुटेरे उनका बैग लूट कर ले गए थे। बैग में जरूरी कागजात, रूपये व चांदी के छत्र छीनकर ले गये। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि थाना नन्दग्राम पुलिस ने त्वरित घटना का संज्ञान लेते हुए, थाना स्तर पर टीमों का गठन कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों व लोकल इनपुट की मदद से आज मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान आरोपी मनीष को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस की गोली से आरोपी मनीष घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ राज नगर एक्सटेंशन के भट्ट नंबर 5 के पास हुई। अभियुक्त मनीष के विरूद्ध थाना परतापुर पर 1 अभियोग हत्या का प्रयास सम्बंधी, थाना भावनपुर पर 1 अभियोग लूट सम्बंधी पंजीकृत है तथा थाना नन्दग्राम पर 1 अभियोग लूट सम्बंधी पंजीकृत है।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top