Uttrakhand

 जनजाति गांवों को जीवन्त ग्राम योजना में शामिल करने की मांग 

जिलाधिकारी से मुलाक़ात

गोपेश्वर /ज्योतिर्मठ, 25 (Udaipur Kiran) । नीति माणा जनजाति कल्याण समिति के शिष्ट मंडल ने जिलाधिकारी चमोली से भेंट कर जनजाति गांवों को जीवन्त ग्राम योजना में शामिल करने का अनुरोध किया।

समिति के संरक्षक हरीश परमार ने कहा कि अभी तक जीवन्त ग्राम योजना में नीति माणा घाटी के मात्र 09 ग्राम पंचायत को शामिल किया गया है जबकि अन्य जनजाति ग्राम जो छह माह तक अपने मूल गांवों में निवास करते हैं उनको शामिल नहीं किया गया है। इन गावों को भी जीवंत ग्राम योजना से आवश्यक रूप से जोड़ते हुए स्थानीय जन प्रतिनिधियों को साथ लेकर नियोजन की कार्य योजना तैयार की जानी चाहिए।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शिष्ट मंडल की मांगो को सहानुभूति पूर्वक सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिया।

समिति अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह फ़रकिया ने कहा कि जनजाति समुदाय कि विभिन्न योजनाओं व समस्याओं को लेकर बेडू बगड़ भोटिया पड़ाव में शीघ्र ही जनजाति समागम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भविष्य का रूट मैप भी तैयार किया जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में समिति के कोषाध्यक्ष रणजीत बुटोला, नरेन्द्र रावत, सह सचिव नन्दी राणा, देवेन्द्र रावत, प्रदीप राणा , धीरेन्द्र गरुड़िया, कीरत भण्डारी, ग्राम प्रधान पुष्कर राणा एवं लक्ष्मण बुटोला आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / प्रकाश कपरुवाण

Most Popular

To Top