Uttar Pradesh

कुंदरकी विधानसभा उप निर्वाचन में कुल 18 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  की माजूदगी में  कुंदरकी विधानसभा उप निर्वाचन में  भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह अपना नामांकन पत्र जमा करते हुए।

मुरादाबाद, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले की कुंदरकी विधानसभा उप निर्वाचन में भाजपा, सपा, बसपा, एआइएमआइएम के उम्मीदवारों समेत कुल 18 लोगों ने अपना नामांकन कराया है। शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन था। आज भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर के साथ अन्य उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

कुंदरकी विधानसभा उप निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर, समाजवादी पार्टी के मोहम्मद रिजवान, बहुजन समाज पार्टी के रफातुल्ला, आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के चंदबाबू, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी के सजेब, एआइएमआइएम के मोहम्मद वारिस, वंचित समाज इंसाफ पार्टी के शीशपाल के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद उवैस, सुनील कश्यप, मसरूर, शौकीन, रिजवान हुसैन, विशेष कुमार, सुंदर सिंह, बृजानंद, तिलक राज, जयवीर सिंह, रिजवान अली ने नामांकन कराया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर, नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, मतदान 13 नवम्बर को और मतगणना 23 नवम्बर को होगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top