– केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने किया अखिल भारतीय योनेक्स सनराइज अखिल भारतीय सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन
डिब्रूगढ़ (असम), 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री और डिब्रूगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ जिला खेल संघ द्वारा 25 से 30 अक्टूबर तक आयोजित यूएनईएक्स सनराइज अखिल भारतीय सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। यह टूर्नामेंट 13 वर्ष से कम आयु के लड़कों और लड़कियों की श्रेणियों में आयोजित किया जा रहा है । पूरे भारत से एथलीट, अधिकारी और प्रतिनिधि इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिब्रूगढ़ में पहली बार अखिल भारतीय रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट की मेजबानी करना एक बड़ी उम्मीद और खुशी की बात है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट की समग्र सफलता की कामना की और आयोजकों की मजबूत भूमिका की सराहना की तथा खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट राज्य में गुणवत्तापूर्ण खिलाड़ियों के निर्माण में योगदान देगा और खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा।
खेलों ने सदियों से मानव समाज को एक सूत्र में बांधे रखा है। खेलों में वह महान शक्ति है जो सद्भाव के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक विकास को प्राप्त करने में मदद करती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में पिछले एक दशक में असम और पूरे देश में खेल क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आया है। असम में विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंटों की सफल मेजबानी ने असम को खेल मानचित्र की जीवनरेखा बना दिया है। पिछले एक दशक में खेल क्षेत्र के समग्र विकास ने स्वस्थ भारत के निर्माण में अभूतपूर्व भूमिका निभाई है। यहीं पर दीपक भट्टाचार्य जैसे प्रसिद्ध एथलीट, जिन्होंने दो बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया, ने ओलंपिक में भारत की पदक तालिका बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करके गुणवत्तापूर्ण खिलाड़ी तैयार करने में डायम योजना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। असम ने अस्मिता चालिहा जैसे कई युवा बैडमिंटन खिलाड़ी दिए हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर असम के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है। हमारी सरकार में ऐसे बेहतर खेल माहौल बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि डिब्रूगढ़ में योनेक्स-सनराइज ऑल इंडिया सब-जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट खेल के सशक्तिकरण की इस निरंतर यात्रा को एक नई गति देगा।
इस कार्यक्रम में विधायक तेरस ग्वाला, चक्रधर गोगोई, तरंग गोगोई, असम पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रितुपर्ण बरुवा, डिब्रूगढ़ नगर निगम के मेयर चैकट पात्रा, डिप्टी मेयर उज्ज्वल फूकन और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश