राजगढ़, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सुठालिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिले के मलावर, सारंगपुर, खिलचीपुर, नरसिंहगढ़ और सुठालिया में हुई चोरी की वारदात के मामले में गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है साथ ही उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी प्रवीण जाट ने शुक्रवार को बताया कि 11 जून को ग्राम शंभूपुरा निवासी बबलू लोधी ने शिकायत दर्ज कराई कि 10 जून की रात अज्ञात बदमाश घर में घुसकर सोने का मंगलसूत्र, सोने की दो नथ, चांदी का करधोना, पायजेब सहित अन्य चांदी के गहने व जरुरी कागजात और 32 इंच की एलईडी चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं 7 जुलाई को ग्राम सलेहपुर निवासी शिवनारायण सौंधिया ने बताया कि 6 जुलाई की रात अज्ञात बदमाश पिछली दीवाल से चढ़कर घर में दाखिल हुए और अल्मारी से पचार हजार नकद व सोने का तिमना चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 305, 331(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गिरोह के दिलीप (21)पुत्र नरहरि विश्वकर्मा निवासी वैराड़, अमित (22)पुत्र रमेशचंद्र शर्मा निवासी वैराड़ और गिरिराज (22)पुत्र शिवचरण लोधी निवासी वैराड़ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो सोने की नथ, एक एलईडी टीव्ही और 1600 रुपए नकद जब्त किए। आरोपित थाना नरसिंहगढ़, खिलचीपुर, सारंगपुर और मलावर में वांछनीय है, जिनको रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक