-कमजोर नजर आया विपक्ष, बिना हंगामे के सभी प्रस्तावों पर चर्चा, तेरह प्रस्ताव पास
-रोशनी और सफाई व्यवस्था सुधारने ज्यादा जोर दिया, दीपावली के चलते हर वार्ड में लगाए जाएंगे 15 अतिरिक्त सफाई कर्मी
जयपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम हेरिटेज की तीसरी साधारण सभा की बैठक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर आयोजित की गई। बैठक में 13 प्रस्ताव रखे गए है। बैठक में सफाई और रोशनी को लेकर सभी पार्षदों ने असंतोष जाहिर किया। बैठक में महापौर ने सभी पार्षदों को दीपावली से पहले 15 लाइट उपलब्ध करवाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, ताकि दीपावली पर पूरा शहर रोशनी से सरोबार हो सके। बैठक में जलाशयों के संरक्षण , विकास की दिशा में विश्व विख्यात जल महल व ताल कटोरा उद्यान के पुनरुद्धार व विकास के लिए भी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का निर्णय किया गया । बैठक में जयपुर सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा सहित निगम पार्षद और अधिकारी मौजूद थे। सभा के शुरू होने पहले महापौर कुसुम यादव ने राजनेताओं के निधन पर दो मिनिट का शोक जताया।
बैठक में प्रस्ताव पढ़ने को लेकर विवाद हो गया। वार्ड 26 के पार्षद सलमान मंसूरी ने कहा कि नगर निगम में अधिकारी मनमर्जी कर रहे हैं। एक-एक परिवार की 20-20 गाय उठा ली जाती है। अधिकारी पचास गज के मकान बनाने से भी बेवजह रोक रहे हैं। इसके अलावा कुछ पार्षदों ने निगम अधिकारियों पर असभ्य तरीके से जनप्रतिनिधियों से बात करने के भी आरोप लगाए। इस पर महापौर ने सभी अधिकारियों को फटकार लगाने के बाद इसकों लेकर स्पष्ट शब्दों में दो टूक बात कहीं कि जनप्रतिनिधि जनता की सेवा करने आते है। ऐसे में उनसे आप ठीक तरीके से पेश आए वरना उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
बैठक में मुख्यालय में एक डिस्पेंसरी व प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खोलने, हैरिटेज क्षेत्र में संचालित स्कूलों की बिल्डिंगों का रिनोवेशन करवाते हुए स्कूलों में बच्चों के लिए मिड-डे-मील को शिक्षा विभाग के माध्यम से पूनः चालू करवाने, वार्डों में सफाई कार्यों के लिए अस्थायी अकुशल श्रमिकों की आपूर्ति, अधिकारियों और कर्मचारियों से संबंधित स्थायीकरण, अनुकम्पा नियुक्ति, समायोजन, पद अनुसार स्वीकृति व परकोटे के प्रमुख बाजारों एवं मुख्य मार्गो से बैनर और पोस्टर आदि हटाने व पीपीपी मोड आधारित डिजिटल स्क्रीन लगाए जाने एवं हैरिटेज क्षेत्र के सभी वार्डो में 15 दिनों के लिए 10-10 अतिरिक्त लगाए गए अकुशल श्रमिकों के अनुमोदन तथा दिवाली से पूर्व प्रत्येक वार्ड में पार्षदों की अनुशंषा पर 15-15 लाइटे और लगाए जाने, जोनो में किए गए विकास कार्यो की कार्यान्तर स्वीकृति व साथ ही हैरिटेज क्षेत्र में संचालित ई-रिक्शों के विनियमितीकरण, रिक्शों का कलर, डिजाइन, वाहन चालक की गणवेश नगर निगम हैरिटेज द्वारा निर्धारित किए जाने, पर्यटन को दृष्टिगत रखते हुए जलमहल, तालकटोरा, पोन्ड्रिक पार्क, जयनिवास उद्यान के नवीनीकरण, सौन्दर्यकरण एवं अन्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए इनकी डीपीआर बनाने, चांदपोल सर्किल का नाम परिवर्तित कर महर्षि वाल्मिकी सर्किल रखने और कलेक्ट्रेट सर्किल पर अण्डर ग्राउन्ड पार्किंग व पार्क के सौन्दर्यकरण के लिए डीपीआर बनाने संबंधी विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। नगर निगम जयपुर हेरिटेज ने निर्धन वर्ग के बच्चों की शिक्षा के लिए आधारभूत सुविधाओं के लिए भी एक करोड़ व्यय का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है ।
कांग्रेसी पार्षद सुनीता महावार ने कहा कि मेयर की ओएसडी (हंसा मीणा) मनमर्जी कर रही है। जो प्रस्ताव बैठक में पढ़े जा रहे है, वह प्रस्ताव पार्षदों को नहीं भेजे गए। वहीं, भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि साधारण सभा में प्रस्ताव की एक लाइन में पढ़कर औपचारिकता नहीं होनी चाहिए। बैठक में प्रस्ताव को पूरी तरह डिटेल में पढ़ा जाना चाहिए।
सांसद मंजू शर्मा बोलीं कि अधिकारियों को पार्षदों और जनता के फोन उठाने चाहिए
सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि आज की तरह की सादगी से ही हर बार साधारण सभा का आयोजन होना चाहिए। पक्ष विपक्ष को मिलकर जनता की समस्याओं पर मंथन कर समाधान निकालना चाहिए। सफाई के मामले में जयपुर पिछड़ा हुआ है। मैं चाहती हूं कि इसमें सुधार होना चाहिए। जयपुर को भी इंदौर की तरह नंबर वन बनाने के लिए काम किया जाना चाहिए। हम भी रात को 12 बजे काम के फोन उठाते है। अधिकारियों को भी पार्षदों और जनता के फोन उठाने चाहिए। अगर किसी भी ठेकेदार के खिलाफ कोई शिकायत आएगी। उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
इंडोनेशिया की तर्ज पर गलता में बने मंकी टेंपल
आदर्श नगर से पार्षद पारस जैन ने कहा कि गलता जी मंदिर में सावन के महीने में काफी संख्या में कावड़िये आते हैं। उनके लिए टेंपरेरी लॉकर की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जानी चाहिए। इसके साथ ही गलता जी क्षेत्र में इंडोनेशिया के बाली की तर्ज पर मंकी टेंपल बनाया जाना चाहिए। सावन के दौरान यहां आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक गिरकर घायल हो जाते है। ऐसे में एक महिने के लिए यहां पर मेडिकल की व्यवस्था की जानी चाहिए। वहीं यहां आने वाले कावंडियों को अपना लगेज रखने के लिए निगम को उचित व्यवस्था करनी चाहिए।
पार्षद बोले- नई लाइट लगाने से कुछ नहीं होगा, पहले पुरानी ठीक करवाएं
दीपावली से पहले नगर निगम हेरिटेज के प्रत्येक वार्ड में 15-15 नई लाइट लगाने के प्रस्ताव को लेकर चर्चा की गई। इस पर कांग्रेसी पार्षद नरेंद्र नागर ने कहा कि नई लाइट लगाने से कुछ नहीं होगा। जुलाई के पहले से लगी हुई लाइट अब तक ठीक से नहीं चल रही है। आम जनता शिकायतें करती है। उनकी शिकायत की सुनवाई नहीं होती है। मैंने खुद ने आम जनता की तरह से निगम में शिकायत की है। उसकी शिकायत नंबर भी मेरे पास है। आज 2 सप्ताह से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी लाइट ठीक नहीं हुई है।
रोके अधिकारियों की मनमर्जी
वार्ड 26 के पार्षद सलमान मंसूरी ने कहा कि नगर निगम में अधिकारी मनमर्जी कर रहे हैं। एक-एक परिवार की 20-20 गाय उठा ली जाती है। उस गाय को लोग अपने बच्चों की तरह प्यार करते हैं। ऐसे में उन गाय को फिर से छोड़ा जाना चाहिए। नगर निगम के अधिकारी 50 गज के मकान बनाने से भी बेवजह रोक रहे हैं। हवामहल विधानसभा क्षेत्र में अधिकारी सबसे ज्यादा कार्रवाई कर रहे हैं। इसे रोका जाना चाहिए।
प्रस्ताव संख्या 4 के बिंदु 2 को डेफर किया
प्रस्ताव संख्या 4 पर उप महापौर असलम फारूकी ने कहा कि इस मीटिंग में कोई भी नकारात्मक प्रस्ताव नहीं आए। इसके लिए प्रस्ताव संख्या 4 के बिंदु 2 को स्थगित किया जाए। मेयर कुसुम यादव ने कहा कि इस पर कमेटी बनाए जाएगी। फिलहाल के लिए प्रस्ताव संख्या 4 के बिंदु 2 को डेफर किया गया। अब अभियोजन स्वीकृति से संबंधित प्रस्ताव पर अगली मीटिंग में चर्चा होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश