-जयपुर का रात का पारा गिरा, दिन का बढ़ा
जयपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में धीरे-धीरे सर्दी का असर बढ़ने लगा है। प्रदेश के 18 शहरों का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। बारां और माउंट आबू की गुरुवार रात सबसे सर्द रही। आगामी दिनों में प्रदेश में सर्दी का असर और बढ़ेगा। जयपुर के दिन के पारे में बढ़ोतरी तो वहीं रात के पारे में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर के दिन के पारे में दो डिग्री की बढ़ोतरी और रात के पारे में 0.9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 35.4 और न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 45 से 85 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। अजमेर, भीलवाड़ा, वनस्थली, पिलानी, सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, डबोक, पाली, चूरू, बारां, डूंगरपुर, संगरिया, जालोर, फतेहपुर, करौली, सिरोही और माउंट आबू का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे रहा। प्रदेश में बाड़मेर सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 38.9 और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री दर्ज किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश