मुंबई, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुणे जिले के सहकार नगर इलाके में पुणे-सातारा रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक टेंपो से 138 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है। इस मामले की छानबीन आयकर विभाग की टीम और चुनाव आयोग की टीम कर रही है।
पुणे की पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस शुक्रवार काे सहकार नगर इलाके में नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध टेंपो दिखने पर उसे राेक गया और टेंपो की तलाश ली गई। टेंपो की तलाश के दौरान 138 करोड़ रुपये का सोना मिला। पुलिस ने साेना काे जब्त कर लिया और इसकी सूचना तत्काल चुनाव आयोग और आयकर विभाग को दी गई है। मामले की गहन छानबीन की जा रही है।
(Udaipur Kiran) यादव