कानपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एसबीआई बैंक से खाता धारकों के पीपीएफ अकाउंट में छेड़छाड़ करके एक करोड़ से अधिक रुपये के गबन मामले में शुक्रवार को चार और आरोपितों को सीसामऊ थाने की पुलिस टीम ने टेनरी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। जबकि इस मामले में इससे पूर्व मुख्य आरोपित पूर्व बैंक प्रबंधक ज्योति यादव और उसके पति को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।
अपर पुलिस उपायुक्त मध्य महेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी पुरवा निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र राम सनेही, उसका भाई धीरेन्द्र उमराव सह उप संचालक, फतेहपुर जनपद के जाफरगंज थाना क्षेत्र के पिवराजपुरर निवासी विनोद कुमार पुत्र स्वर्गीय छन्नू जो कानपुर के लक्ष्मी पुरवा में रहता है। इसके साथ कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के शिवकटरा निवासी अजय कुमार पुत्र स्वर्गीय राजाराम है।
उल्लेखनीय है कि जीटी रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के वर्तमान प्रबंधक प्रवीण ने 6 जनवरी वर्ष 2024 को पूर्व शाखा प्रबंधक ज्योति यादव एवं अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी करते हुए एक करोड़ एक लाख 78 हजार 80 रुपये का गबन का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उसने पूर्व शाखा प्रबंधक खाता धारकों के पीपीएफ अकाउंट में छेड़छाड़, कूटरचित दस्तावेज का सहयोग लेते हुए अपने कुछ सहयोगियों के नाम उक्त खातों को मर्ज करके खातों से पैसा गबन कर लिया है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही थी। जांच के बाद आरोपों की पुष्टि होते ही पुलिस ने पूर्व बैंक प्रबंधक ज्योति यादव एवं उसके पति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। उसमें जांच के दौरान उक्त लोगों का नाम आने के बाद पुलिस तलाश रही थी। जिन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल