मीरजापुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दाना चक्रवात के चलते जनपद में भी शुक्रवार सुबह से मौसम का मिजाज बदल गया है। तेज हवाओं के साथ बूंदाबादी होने की भी सम्भावना है। मौसम विभाग के अनुसार जनपद में दो से तीन दिन तक चक्रवात का असर रह सकता है। चक्रवात के कारण मौसम में अचानक बदलाव हुआ है।
ग्रामीण कृषि मौसम सेवा भू भौतिकी विभाग बीएचयू वाराणसी के नोडल अधिकारी प्रो. रविशंकर सिंह व तकनीकी अधिकारी (मौसम वैज्ञानिक) शिव मंगल सिंह ने बताया कि दाना चक्रवात सक्रिय होने के कारण आसमान में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबादी भी होने की संभावना है। अच्छी बारिश का कोई अनुमान नहीं है। हवा की गति सामान्य रहने की संभावना है। अगले हफ्ते, न्यूनतम और अधिकतम तापमान की सीमा 22-25, 30-33 डिग्री सेंटीग्रेड न्यूनतम और अधिकतम सापेक्ष आर्द्रता की सीमा 51-65, 85-94 प्रतिशत और हवा की गति तीन से आठ किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है। किसानों को सलाह है कि मौसम परिवर्तन को ध्यान में रखकर ही कृषि कार्य करें।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा