शिमला, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग के प्रभारी और विधायक रणधीर शर्मा ने आज कांग्रेस सरकार के नेताओं पर निराधार बयानबाजी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य मंत्री जनता को गुमराह कर रहे हैं।
शर्मा ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के रेलवे से संबंधित बयान को पूरी तरह निराधार बताते हुए कहा कि भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेलवे लाइन का निर्माण किसी उद्योगपति के फायदे के लिए नहीं किया जा रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि यह रेल लाइन पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का सपना था, जिसे कांग्रेस ने साकार नहीं किया, जबकि मोदी सरकार ने इसे आगे बढ़ाया।
उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में केंद्र सरकार 75% और प्रदेश सरकार 25% का खर्च उठाने वाली है। रणधीर ने कहा कि प्रदेश सरकार को बिलासपुर तक रेलवे लाइन के निर्माण के लिए 1441 करोड़ रुपये की देनदारी चुकानी है, जो अभी बाकी है।
रणधीर शर्मा ने मुकेश अग्निहोत्री से कहा कि वह सरकार की कमियों पर पर्दा डालने के लिए बेवजह आरोप न लगाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रदेश सरकार की जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रही है और केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रोजेक्ट में बाधा डाल रही है।
रणधीर ने टॉयलेट टैक्स और लगेज टैक्स पर भी हमला करते हुए कहा कि यदि ये टैक्स नहीं लगाए गए थे, तो सरकार ने उन्हें वापस क्यों लिया। उन्होंने सरकार की नोटिफिकेशन को मीडिया के सामने प्रस्तुत करते हुए कहा कि भ्रमित हम नहीं, बल्कि सरकार कर रही है।
उन्होंने कांग्रेस नेताओं से आग्रह किया कि वे जनविरोधी टैक्स के खिलाफ विचार करें और अपने विभागों में हो रहे इन टैक्सों के बारे में गंभीरता से सोचें।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला