हमीरपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल शनिवार को हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में आएंगे। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के सहयोग से तकनीकी विवि परिसर में 26 अक्तूबर को सार्वभौमिक मानवीय मूल्य (यूएचवी) पर एक दिवसीय नेतृत्व विकास कार्यक्रम (एलडीपी) आयोजित किया जा रहा है। इस एलडीपी में राज्यपाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
तकनीकी विवि के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान ने कहा कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा देशभर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई में सार्वभौमिक मानवीय मूल्य को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। आने वाले समय में इंजीनियरिंग के अलावा अन्य विषयों की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को भी सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों के बारे में बताने के लिए यह पहल की गई है। नेतृत्व विकास कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलपति, अधिष्ठाता व गैर सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति, कुलपति, केंद्र सरकार द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों के निदेशक व तकनीकी विवि से संबंधित शिक्षण संस्थानों के प्रतिभागी शामिल होंगे।
इसके अलावा पड़ोसी राज्य पंजाब, उतराखंड से भी प्रतिभागी आएंगे। एलडीपी में एआईसीटीई द्वारा संचालित यूएचवी के राष्ट्रीय स्तर के रिसोर्स पर्सन व्याख्यान देंगे।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला