Bihar

अररिया जिले के कलाकारों और कला संस्थानों का बनेगा डेटा बेस, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 नवम्बर 

अररिया जिले के कलाकारों और कला संस्थानों का बनेगा डेटा बेस, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 नवम्बर

फारबिसगंज/अररिया , 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।कला एवं संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के निदेश पर ज़िला कला एवं संस्कृति कार्यालय ने अररिया ज़िले के कलाकारों और कला संस्थानों का एक व्यापक डेटा बेस बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वही, यह पहल न केवल कलाकारों को पहचान दिलाने में मदद करेगी, बल्कि उनके कामों और उपलब्धियों को संरक्षित करने में भी सहायक सिद्ध होगी।

इस डेटा बेस में प्रदर्श कला और चाक्षुष कला दोनों के कलाकारों और संस्थानों की जानकारी शामिल की जाएगी। इसका उद्देश्य कला के क्षेत्र में पारदर्शिता और समृद्धि लाना है, जिससे न केवल कलाकारों को लाभ होगा, बल्कि कला प्रेमियों और शोधकर्ताओं को भी सही जानकारी मिल सकेगी। वही, शुक्रवार को अररिया ज़िला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार ने बताया कि इस पहल के अंतर्गत कलाकारों की उपलब्धियों, प्रदर्शनों और संगठनों के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्र की जाएगी।

यह डेटा बेस न केवल सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए उपयोगी होगा, बल्कि यह बिहार कला के समग्र विकास में भी सहायक सिद्ध होगा। वही, इस पहल के माध्यम से कलाकारों और संस्थानों के बीच संवाद को बढ़ावा देने की भी योजना है, जिससे वे अपने विचारों और अनुभवों को साझा कर सकें। इससे बिहार कला परिदृश्य में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। ज़िले के कलाकार और संस्थान के निदेशक आवेदन प्रपत्र अररिया डॉट नाइस डॉट इन से डाउनलोड कर उसे सही सही भरकर आवश्यक दस्तावेज के साथ ज़िला कला एवं संस्कृति कार्यालय खेल भवन में जमा कर सकते हैं। वही, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 नवम्बर है

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top