भागलपुर , 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं हॉकी इंडिया के
द्वारा बीते 11 से 20 नंबर तक राजगीर में आयोजित एशियन चैंपियन ट्रॉफी (महिला
वर्ग) हॉकी टूर्नामेंट के विजेता को दी जाने वाले ट्रॉफी की गौरव यात्रा का स्वागत
शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आनंद
कुमार के द्वारा किया गया। वाहन से ट्रॉफी उतारते समय स्काउट एवं गाइड के बच्चे
बैंड बजाकर तथा पुष्प वर्षा कर हॉकी ट्रॉफी के साथ अतिथियों का स्वागत टाउन हॉल
में किया।
इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बिहार राज्य खेल
प्राधिकरण द्वारा हॉकी का प्रतीक छोटा हॉकी सटीक एवं एशियन हॉकी चैंपियनश ट्रॉफी
का मस्कट गुड़िया को जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त प्रदीप
कुमार सिंह, अपर समाहर्ता आपदा कुंदन कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र
कुमार गुप्ता, एसडीएम सदर धनंजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक नगर अजय कुमार, पुलिस
उपाधीक्षक मुख्यालय संजीव कुमार को भेंट की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों
का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज वर्षों बाद बिहार में एक अंतरराष्ट्रीय खेल का
आयोजन किया जा रहा है। उन्हें गर्व है कि इस आयोजन के साथ ही राजगीर में बनी विशाल
खेल एकेडमी के माध्यम से बिहार के हजारों खिलाड़ियों को एक नई ऊर्जा मिलेगी। जिससे
वे अपनी क्षमता वर्धन करके अनेक अंतरराष्ट्रीय खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर
सकेंगे।
उन्होंने ट्रॉफी गौरव यात्रा में शामिल सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन किया। उन्होंने
कहा कि उनकी इच्छा है कि यह ट्रॉफी हमारे पास यानि भारत में ही रहे, उन्होंने कहा
कि अगर हमारे खिलाड़ी पूरी क्षमता से प्रदर्शन करेंगे तो निश्चित रूप से हमारी यह
कामना पूरी होगी। उन्होंने ट्रॉफी गौरव यात्रा कार्यक्रम का आयोजन बेहतरीन ढंग से
करने के लिए जिला खेल पदाधिकारी एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी। खिलाड़ियों का
उत्साह वर्धन करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह ट्रॉफी गौरव यात्रा बिहार
में बक्सर से प्रारंभ हुई है और इसके पूर्व कुछ राज्यों में भी इस ट्रॉफी ने
यात्रा की है। इस ट्रॉफी को हमें देखने एवं स्पर्श करने का गौरव मिलना यह 10
वर्षों के बाद हमें महसूस होगा कि यह कितना गौरवशाली क्षण था। उन्होंने कहा कि
बिहार में खेल का नये युग की शुरुआत हुई है।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर