Maharashtra

अग्निशमन दल के कर्मचारियों की तत्परता से टला बड़ा हादसा, हितेंद्र ठाकुर ने किया सम्मान

अग्निशमन दल के कर्मियों का सम्मान करते हुए हुए।

मुंबई, 25 अक्टूबर, (Udaipur Kiran) । बीते दिनों नालासोपारा पूर्व के आचोले क्षेत्र में एक आवासीय इमारत के गोदाम में भीषण आग लग गई थी। गोदाम में शादी के मंडप का सामान होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया था, जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। सूचना मिलते ही वसई-विरार शहर के अग्निशमन दल के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इस प्रकार उनकी तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। अग्निशमन कर्मियों की तत्परता को देखते हुए विरार में विधायक हितेंद्र ठाकुर ने अग्निशमन दल के कर्मचारियों से मुलाकात की और कम समय में आग पर नियंत्रण पाकर स्थिति को संभालने के लिए उनकी सराहना की। इस अवसर पर ठाकुर ने कर्मचारियों का सत्कार किया। इस सम्मान के बाद नालासोपारा के आचोले इलाके के निवासियों ने भी संतोष व्यक्त किया, क्योंकि कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर अपना फर्ज निभाया था। हादसे की जानकारी मिलने पर विधायक क्षितिज ठाकुर ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए थे। आग के कारण बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई थी, जिसे बहाल करने के लिए क्षितिज ठाकुर ने महावितरण को निर्देश दिए। इसके बाद बिजली बहाल हो सकी। मौके पर मौजूद स्थानीय निवासियों ने दोनों विधायकों से मुलाकात कर उनकी मानवी पहल और अग्निशमन विभाग की त्वरित सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top