RAJASTHAN

एनएलसी इंडिया लिमिटेड कराएगा सामाजिक निगमित दायित्व के तहत कई कार्य

एनएलसी इंडिया लिमिटेड कराएगा सामाजिक निगमित दायित्व के तहत कई कार्य

बीकानेर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान के बीकानेर जिले के बरसिंगसर में स्थित एनएलसी इंडिया लिमिटेड (पूर्व में नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC) द्वारा संचालित एनएलसी इंडिया लिमिटेड सामाजिक निगमित दायित्व के तहत कई कार्य कराएगा।

परियाेजना के महाप्रबंधक जी वेंकट चलापति ने पलाना गांव के स्वास्थ्य केंद्र में भविष्य में किए जाने वाले कार्यों का विवरण देते हुए बताया कि बिल्डिंग का रिनोवेशन होगा और सोलर प्लांट की स्थापना होगी।

इससे पहले परियोजना की सामाजिक निगमित दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत गांव पलाना में स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए 150 लीटर इनबिल्ट वॉटर कूलर के साथ पीने योग्य जल शोधक प्रणाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलाना में स्थापित कर स्वास्थ्य केंद्र को भेंट दी गई। इससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले रोगियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो पाएगी।

इस मौके पर एनएलसी इंडिया लिमिटेड बरसिंगसर परियोजना के महाप्रबंधक जी वेंकट चलापति एवं उपमुख्य अभियंता अभिषेक शर्मा के साथ ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर रमेश कुमार गुप्ता, डॉक्टर रमेश कुमार गुप्ता एवं मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रियांशी मारू के साथ स्वास्थ्य केंद्र का अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top