Haryana

सोनीपत: पराली प्रबंधन के लिए 5529 किसानों ने किया आवेदन: उपायुक्त डॉ. मनोज

25 Snp-6     सोनीपत: किसानों को खेत में पराली प्रबंधनक         की जानकारी देते हुए

-पराली प्रबंधन के

लिए किसानों को मिलेगा प्रोत्साहन, एक हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान

सोनीपत, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रदूषण रोकने के लिए

जिला प्रशासन किसानों को पराली और धान फसल के अवशेषों के प्रबंधन के प्रति जागरूक कर

रहा है। पराली का इन सीटू (खेत में) और एक्स सीटू (खेत से बाहर) प्रबंधन करने वाले

किसानों को सरकार की ओर से प्रति एकड़ 1,000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस योजना

का लाभ उठाने के लिए अब तक 5,529 किसानों ने पंजीकरण किया है, जिससे लगभग 45,772 एकड़

भूमि का पंजीकरण हुआ है।

उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने शुक्रवार काे बताया कि इस साल इन सीटू के लिए

5,255 किसानों ने 43,977 एकड़ और एक्स सीटू के लिए 297 किसानों ने 1,795 एकड़ के लिए

पंजीकरण कराया है। उपायुक्त ने बताया कि सभी अधिकारियों को फील्ड में जाकर कार्य करने

के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम स्तर की टीमें किसानों को पराली प्रबंधन के लाभ और जलाने

के नुकसान के बारे में जागरूक करेंगी। साथ ही, पुलिस विभाग के सहयोग से ब्लॉक और ग्राम

स्तर की टीमें नियमित मॉनिटरिंग करेंगी।

डॉ. कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष 5,221 किसानों को 5.04 करोड़

रुपये का अनुदान दिया गया था। इस बार भी पराली प्रबंधन करने वाले किसानों को अनुदान

राशि दी जाएगी। किसान इस योजना का लाभ पाने के लिए पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहायक अभियंता नवीन हुड्डा

ने बताया कि सीएसआर स्कीम के तहत किसानों को कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध करवाए गए

हैं। वर्ष 2023-24 में 392 यंत्र वितरित किए गए हैं, जबकि इस वर्ष 584 यंत्रों के परमिट

जारी किए गए हैं।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top