Haryana

फरीदाबाद में हाईवे की ग्रिल तोड़कर पलटा कंटेनर 

नेशनल हाईवे पर पलटा हुआ कंटेनर।

पंजाब से लाया था सामान, कार को बचाने के चक्कर में हादसा

फरीदाबाद, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले में गुरुवार देर रात बडक़ल मेट्रो स्टेशन से करीब 100 मीटर आगे दिल्ली से फरीदाबाद जाने वाले नेशनल हाईवे पर कार को बचाने के चक्कर में एक कंटेनर ट्रक ग्रिल को तोड़ते हुए हाईवे पर जा पलट। हादसे में ड्राइवर को हल्की चोट आई है।

पंजाब के इंडस्ट्रियल एरिया नाभा से कंटेनर ट्रक में गत्ते की रील लेकर फरीदाबाद आ रहे कंटेनर ट्रक रात करीब ढाई बजे कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रण होकर नेशनल हाईवे के ग्रिल में टकराकर पलट गया। कंटेनर ट्रक के ड्राइवर सर्वजीत ने बताया कि रात करीब ढाई बजे एक बहुत ही स्पीड से कार कंटेनर को ओवरटेक करने की कोशिश की, उसी को बचाने के चक्कर में कंटेनर हाईवे पर पलट गया। कार चालक को कुछ नहीं हुआ, क्योंकि उसकी स्पीड ज्यादा थी, वह सीधे निकल गया। सर्वजीत ने बताया कि कंटेनर में गत्ते की रील लोड है। इस सामान को पंजाब के नाभा से लेकर फरीदाबाद आ रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि इस तरीके का हादसा हो जाएगा। फिलहाल ट्रैफिक पुलिस की मदद से सामान को बीच हाईवे से हटवाया जा रहा है। फिर कंटेनर को क्रेन की मदद से सीधा कर हाईवे से हटकर साइड में किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top