RAJASTHAN

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव सीएनडी वेस्ट प्लांट एवं कचरागाह का किया निरीक्षण

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव  रूपा मिश्रा ने कन्ट्रोल एवं कमांड सेन्टर सहित सीएनडी वेस्ट प्लांट एवं लांगड़ीयावास कचरागाह का किया निरीक्षण

जयपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव एवं स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.व मिशन निदेशक रूपा मिश्रा ने शुक्रवार को सुबह ग्रेटर एवं हैरिटेज के वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट के साथ-साथ स्मार्ट सिटी कार्यालय में बने कन्ट्रोल एवं कमांड सेन्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रेटर एवं हैरिटेज आयुक्त सहित अधिकारियों की टीम मौजूद रही।

संयुक्त सचिव ने कमांड सेन्टर द्वारा कैमरों के माध्यम से की जा रही निगरानी, सर्विलान्स, ट्रेफिक, स्मार्ट वाईफाई, इनवायरमेन्ट सेन्सर, स्मार्ट लेवल सेन्सर, स्मार्ट फायर फाईटिंग सिस्टम आदि की जानकारी ली। इसके बाद में लागड़ीयावास स्थित सीएनडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, 12 एम डब्ल्यू की क्षमता का वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का निरीक्षण किया तथा वहां की प्रगति रिपोर्ट जानी तत्पश्चात् मथुरादासपुरा स्थित लिगेसी वेस्ट रिमेडियेशन प्लांट का निरीक्षण किया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top