सोनीपत, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले के रभड़ा गांव में पुरानी रंजिश के चलते मारपीट में घायल युवक की शुक्रवार काे अस्पताल में माैत हाे गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार नसीब नामक 26 वर्षीय युवक अपने पिता की मौत के बाद से ही पिछले 10-12 साल से गांव में महिला शांति के साथ रह
रहा था। नसीब खेती-बाड़ी का काम
करता था। कुछ दिन पहले नसीब शराब ठेके पर काम करने वाले सेल्समेन को खाना पहुंचाने के बाद लौट रहा था,
तभी कई युवकों ने उसे घेरकर लाठी-डंडों और लोहे के सरिया से उस पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल नसीब को पीजीआई बीपीएस खानपुर ले जाया गया और वहां से रोहतक रेफर किया गया। इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।
शांति ने पुलिस को बताया कि सन्नी, हितेश उर्फ नान्हा,
कृष्ण, साहिल और बिल्लू समेत 5-7 अन्य लोगों ने नसीब को घेर कर लाठी-डंडों और तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। हमलावर उसे मरा समझकर वहां से भाग गए। शांति ने बताया कि कुछ दिन पहले नसीब और हितेश के बीच कुछ
कहासुनी हुई थी, जिसे बाद में समझौता हो गया था। हितेश ने रंजिश के चलते ही अपने साथियों के साथ मिलकर नसीब पर हमला किया।
गोहाना सदर थाना के इंस्पेक्टर महीपाल ने बताया कि झगड़े के दौरान लगी चोटों से घायल नसीब की मौत हो गई है। पुलिस ने शांति देवी
के बयान पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना