शिमला, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे 10 साल पहले बने अपने आधार कार्ड को अपडेट कराएं। उन्होंने कहा कि यह कदम आधार सत्यापन में किसी भी असुविधा से बचने के लिए आवश्यक है।
उपायुक्त ने बताया कि मंडी जिले के सभी आधार केंद्रों पर कार्ड अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा नागरिक स्वयं भी वेबसाइट पर दस्तावेज़ अपलोड करके इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने विशेष रूप से मोबाइल नंबर और ई-मेल को अपडेट करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इसके साथ ही उपायुक्त ने 0-5 वर्ष के बच्चों के लिए आधार कार्ड बनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि बच्चों की उम्र 5 और 15 वर्ष होने पर बायोमेट्रिक अपडेट करना अनिवार्य है, ताकि उन्हें राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
इस प्रकार उपायुक्त ने जिले के सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की है ताकि वे अपने आधार कार्ड को अपडेट कराकर लाभ उठा सकें।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला