पटना, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिहार स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की विशेष टीम द्वारा मधुबनी जिला के कुख्यात वांछित अपराधी अजीत यादव को कर्नाटक के बेल्लारी जिले से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस मुख्यालय पटना द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक अजीत यादव पे. सहदेव यादव जो रॉटी मोहनपुर थाना राजनगर जिला मधुबनी को कलुआही (मधुबनी) थाना में दर्ज कई मामले सहित 27 आर्म्स एक्ट में फरार था। उसे कर्नाटक, बेल्लोरी जिला के पीडी हल्ली थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि अजीत यादव पर 8 अगस्त 2023 को अशोक यादव पिता स्व राम उद्गार यादव सा मोहनपुर थाना पंडौल जिला मधुबनी का अपहरण कर उसकी
हत्या में संलिप्त था। उक्त अपराधकर्मी के विरूद्ध मधुबनी जिला के विभिन्न थानों में हत्या एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी