West Bengal

चक्रवात दाना का असर,   बंगाल में दिन भर जारी रहेगा आंधी-बारिश का सिलसिला

कोलकाता, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चक्रवात ‘दाना’ का असर पश्चिम बंगाल में आंधी और बारिश के तौर पर देखा जा रहा है। दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में रात से ही भारी बारिश हो रही है। कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार पूरे दिन तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश जारी रह सकती है। पिछले 24 घंटों में दाना के असर से पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में सबसे ज्यादा 93 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसी अवधि में, कलाईकुंडा में 90.6 मिलीमीटर, सागरद्वीप में 89.6 मिलीमीटर और हल्दिया में 80 मिलीमीटर वर्षा हुई। कोलकाता में 24 घंटों में 42.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। इसके अलावा, उलुबेरिया में 65.4 मिलीमीटर, मेदिनीपुर में 52 मिलीमीटर, और झाड़ग्राम में 66 मिलीमीटर बारिश हुई है। दीघा में इस दौरान 37.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि शुक्रवार को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पुरुलिया और बांकुड़ा में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, दक्षिण 24 परगना, झाड़ग्राम, पूर्व मेदिनीपुर, और पश्चिम मेदिनीपुर में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। शनिवार से बारिश का प्रभाव थोड़ा कम होने की संभावना है। कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है, लेकिन मौसम विभाग ने इस दिन किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया है। शनिवार को झाड़ग्राम, पूर्व मेदिनीपुर और पश्चिम मेदिनीपुर में बिखरी हुई भारी बारिश की संभावना है। रविवार से राज्य में मौसम सामान्य होने की उम्मीद है। हालांकि, शुक्रवार तक तटीय क्षेत्रों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। शनिवार से मछली पकड़ने पर कोई रोक नहीं रहेगी। उत्तर बंगाल में शुक्रवार को मालदा, उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। कोलकाता का न्यूनतम तापमान शुक्रवार को 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 5.2 डिग्री कम है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top