CRIME

कार से सात करोड़ से अधिक की नकदी जब्त, दाे युवक हिरासत में

नगदी जब्त

सिराेही, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के आबूरोड की रीको थाना पुलिस ने गुरुवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए मावल चौकी पर एक कार से सात करोड़ से अधिक की नगदी जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में दो जनों को हिरासत में लिया है। पुलिस को मशीन से रकम गिनने में ही करीब तीन घंटे लग गए। इस दौरान माउंट आबू डीएसपी गोमाराम भी मौजूद रहे।

थानाधिकारी सीताराम पंवार ने बताया कि गुरुवार रात को नाकाबंदी के दौरान मावल चौकी पर क्रेटा कार को रुकवाकर जांच की। कार में सात करोड़ एक लाख 99 हजार रुपये की नकदी मिली। इस पर कार में सवार दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की तो वे नकदी के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर रकम जब्त की और कार चालक संजय रावल पुत्र राजू भाई रावल, रावडापुरा, विसनगर, मेहसाना, गुजरात व दाउद सिंधी पुत्र सुलेमान भाई, गोराढ, मेहसाणा, गुजरात को हिरासत में लिया गया। नकदी इतनी थी कि बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगवाकर नोटों की गिनती करवाई गई। नोट गिनने में करीब तीन घंटे लग गए। यह राशि दिल्ली से अहमदाबाद ले जाई जा रही थी। पुलिस ने बताया कि नगदी कार में सीट के नीचे बॉक्स बनाकर उसमें रखी हुई थी। जिसे जब्त कर लिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top