CRIME

एंटी करप्शन टीम ने चकबंदी विभाग के पेशकार को रिश्वत लेते पकड़ा

बांदा, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जनपद में एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को चकबंदी कार्यालय में चकबंदी विभाग के पेशकार को 25000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद उसे देहात कोतवाली में ले गए और पूछताछ की। पेशकार के खिलाफ ग्राम गोयरा मुगली के एक व्यक्ति ने पत्रावली के बदले रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी।

मटौंध थाना क्षेत्र के ग्राम गोयरा मुगली निवासी जमीर खान पुत्र हबीबुल्लाह ने एंटी करप्शन यूनिट बांदा में चकबंदी के पेशकार के खिलाफ पत्रावली के निस्तारण के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। इस शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने अपनी टीम के साथ पेशकार को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। गुरुवार को टीम ने चकबंदी कार्यालय में ही पेशकार रामचंद्र पुत्र स्वर्गीय फाग्गुन निवासी मोहल्ला गौतम नगर थाना कोतवाली फतेहपुर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पेशकार के पास जमीर द्वारा दिए गए 25000 रुपए बरामद हो गए। जिसके आधार पर पेशकार को गिरफ्तार कर देहात कोतवाली ले जाया गया।

एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top