Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मप्र को नई सौगातें देने पर प्रधानमंत्री मोदी का माना आभार

– राष्ट्रीय राजमार्ग-146 के अपग्रेडशन और विकास के लिए 903.44 करोड़ की मंजूरी

भोपाल, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश की प्रगति के लिए नित नई सौगातें देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हृदय से आभार माना है। उन्होंने गुरुवार देर शाम सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि केंद्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रीय राजमार्ग-146 के ग्यारसपुर से राहतगढ़ खंड को 4-लेन में अपग्रेड एवं विकास करने के लिए 903.44 करोड़ रुपये की मंजूरी निश्चित ही इस क्षेत्र के साथ प्रदेश की प्रगति में नया अध्याय होगा। मुख्यमंत्री नेकहा कि प्रधानमंत्री मोदी का निर्णय अभिनंदनीय है।

पेसा मोबिलाइजर्स का मानदेय 4 हजार से 8 हजार रुपये प्रतिमाह किया

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट द्वारा आज जनजातीय क्षेत्रों में ग्राम सभाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य की पूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले पेसा मोबिलाइजर्स का मानदेय 4 हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 8 हजार रुपये प्रतिमाह देने निर्णय से मध्य प्रदेश सरकार का एक और संकल्प पूर्ण हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी पेसा मोबिलाइजर्स को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहाकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिएपूर्ण प्रतिबद्धता के साथ निरंतर कार्यरत हैं।

अंतरिक्ष के लिए उद्यम पूंजी कोष की स्थापना को स्वीकृति प्रदान

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा IN-SPACe के अंतर्गत अंतरिक्ष के लिए एक हजार करोड़ के उद्यम पूंजी कोष की स्थापना को स्वीकृति प्रदान करने के निर्णय का भी स्वागत किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह कोष अंतरिक्ष क्षेत्र में कार्यरत लगभग 40 स्टार्टअप को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से प्रेरित यह निर्णय भारतीय अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में निजी क्षेत्र के निवेश की भागीदारी बढ़ाते हुए इसकी प्रगति भी सुनिश्चित करेगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top