Madhya Pradesh

मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्वालियर में विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था संबंधी ली जानकारी

ग्वालियर विमानतल पहुंचे मुख्यमंत्री
श्रद्धांजलि अर्पित की

भोपाल, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गुरुवार को अल्प प्रवास पर ग्वालियर आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने विमानतल पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों, जिले के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को वायुमार्ग द्वारा दोपहर लगभग एक बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल पहुँचे। भोपाल से उनके साथ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, खजुराहो सांसद वी डी शर्मा एवं हितानंद भी ग्वालियर आए थे।

ग्वालियर विमानतल से थोड़ी देर बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर एवं भोपाल से साथ में आए जनप्रतिनिधिगणों के साथ हैलीकॉप्टर द्वारा श्योपुर जिले के विजयपुर कस्बे के लिये प्रस्थान किया। वहाँ से वापस ग्वालियर आने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ठाठीपुर स्थित पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व उपाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया के निवास पर पहुँचकर उनके बड़े भाई स्व. ओमप्रकाश राजौरिया को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव इसके बाद राजमाजा विजयाराजे सिंधिया विमानतल पहुँचे और सायंकाल लगभग 7.15 बजे वायुमार्ग द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान किया। ग्वालियर विमानतल पर अभय चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत करने एवं विदाई देने पहुँचे थे।

विमानतल पर संभाग आयुक्त मनोज खत्री, पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना, कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व उपाध्यक्ष राजौरिया के स्वर्गीय बड़े भाई को श्रद्धांजलि अर्पित की

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर में ठाठीपुर स्थित पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व उपाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया के निवास पर पहुँचकर उनके बड़े भाई स्व. ओमप्रकाश राजौरिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रृद्धांजलि प्रदान की। साथ ही स्व. ओमप्रकाश राजौरिया की माताश्री एवं अन्य परिवारजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना प्रदान की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ खजुराहो सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं हितानंद भी स्व. ओमप्रकाश राजौरिया को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुँचे थे। पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व उपाध्यक्ष राजौरिया के बड़े भाई ओमप्रकाश राजौरिया का गत अगस्त माह में निधन हो गया था।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top