-वर्तमान में कालिंदीपुरम बाज़ार तक है फ्लाईओवर की लम्बाई
प्रयागराज, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कालिंदीपुरम फ्लाईओवर की लम्बाई बढ़ाने की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर इलाहाबाद हाइकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है।
उमेश वत्स की जनहित याचिका पर न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता व न्यायमूर्ति विकास बुधवार की अदालत ने यह आदेश दिया। कलिंदीपुरम निवासी याची उमेश वत्स ने फ्लाईओवर की लम्बाई बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि फ्लाईओवर को कालिंदीपुरम बाजार में गिराया जा रहा है। इससे जाम के हालत पहले की तरह ही रहेंगे। उन्होंने फ्लाईओवर की लम्बाई मुख्य बाजार से बढ़ाकर 120 फुट रोड तक करने की मांग की है। इसके साथ ही सर्विस रोड, वाहनों के लिए पार्किंग बनाने, सीवर लाइन की व्यवस्था सुधारने आदि की मांग याचिका में की गई है। कोर्ट ने विपक्षियों से 12 नवम्बर तक जवाब मांगा है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे